देश :News Click खुलासे के बाद बीजेपी ने साधा निशाना, संबित पात्रा ने कहा,देश को नीचा दिखाने के लिए रची जा रही है अंतरराष्ट्रीय साजिश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा न्यूज़क्लिक वेबसाइट को लेकर किए गए ताजा खुलासे के बाद भाजपा न्यूज़ केले के खिलाफ हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देश में एक ऐसा सरगना है जो देश को ही नीचे दिखाने के लिए काम कर रहा है, ये एक तरह की अंतरराष्ट्रीय साजिश है।उन्होने कहा न्यूज क्लिक से संबंधित एक खबर में आपने पढ़ा होगा कि करोड़ों रुपये विदेशों से संदिग्ध रूप से हिंदुस्तान में आए हैं, और उसका एक ही मकसद है कि हिंदुस्तान की सरकार को फेल बताना और विदेश की कुछ ताकतों का एजेंडा चलाना।श्री पात्रा ने कहा आज ये जो न्यूज क्लिक के बारे में तथ्य सामने आया है, इससे एक बात स्पष्ट है कि टूलकिट केवल हिंदुस्तान के कुछ राजनीतिक दल चला रहे हैं, ऐसा नहीं है।बल्कि भारत के बाहर भी एक ऐसी साजिश हो रही है, जो इस टूलकिट का हिस्सा है।






श्री पात्रा ने कहा मीडिया की चादर ओढ़कर पोर्टल चलाने वाले कुछ एक्टिविस्ट हैं, जिनके साथ कुछ विदेशी ताकतें हैं और भारत के कुछ मेन स्ट्रीम के राजनेता भी हैं। इनका एक ग्रुप बना है।उन्होंने कहा पूरे सामंजस्य के साथ ये काम करते हैं, इनका मकसद होता है देश में भ्रम, अराजकता फैलाना।पूरे विश्व में हमारी वैक्सीन नीति को लेकर सराहना की गई, वैक्सीन मैत्री को लेकर सराहना की गई।हमारे देश और हमारी वैक्सीन नीति को बदनाम किया जाए, यह कुचेष्टा कुछ लोगों ने, कुछ संस्थाओं ने और कुछ पोर्टल्स ने की है।उन्होंने कहा ये विदेशी फंडिंग के माध्यम से हो रहा था।न्यूज क्लिक में बाहरी ताकतें फंड भेजती थीं। ये पीपीके नाम की कंपनी के अंतर्गत आती है।






श्री पात्रा ने कहा इन्होंने 9.59 करोड़ रुपये के एफडीआई को स्वीकार किया। इसमें मुख्य रूप से विदेश के 3 लोग सम्मिलित थे।इसके अलावा करीब 30 करोड़ रुपये इन्होंने विदेशों की अलग-अलग एजेंसियों से प्राप्त किया।बता दे कि ईडी द्वारा अभिसार शर्मा वाले न्यूज़क्लिक को ₹38 करोड़ रुपए चीन से मिलने का खुलासा किया गया है वहीं अर्बन नक्सल गौतम नवलखा को भी पैसे मिलने की बात का खुलासा हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




देश :News Click खुलासे के बाद बीजेपी ने साधा निशाना, संबित पात्रा ने कहा,देश को नीचा दिखाने के लिए रची जा रही है अंतरराष्ट्रीय साजिश