देश /एजेंसी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) को न्यूज़ पोर्टल ‘Newsclick’ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जाँच में कुछ अहम सबूत मिले हैं। इस न्यूज़ पोर्टल और इसके प्रोमोटरों ने श्रीलंका-क्यूबा मूल के एक कारोबारी नेविले रॉय सिंघम से एक करार किया था, जो शक के घेरे में है। ‘PPK Newsclick Studio Pvt Ltd’ को जो 38 करोड़ रुपए की बड़ी फंडिंग मिली थी, उसका मुख्य स्रोत इसी कारोबारी को माना जा रहा है, जिसके सम्बन्ध चीन से हैं।
वेबसाइट को ये रकम 2018-21 के बीच विदेश से भेजी गई थी। TOI की खबर के अनुसार, इस मामले की जाँच कर रहे ED के सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है कि कारोबारी नेविले का सम्बन्ध चीन की सत्ताधारी पार्टी ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC)’ के एक प्रोपेगंडा संगठन से है। ‘भीमा-कोरेगाँव’ हिंसा से भी इस न्यूज़ पोर्टल के तार जुड़ रहे हैं क्योंकि जो रकम इसे मिली, उसका कुछ हिस्सा तथाकथित एक्टिविस्ट्स को गया।
इसमें ‘एल्गार परिषद’ के गौतम नवलखा का नाम भी शामिल है, जो फ़िलहाल जेल में बंद है। न्यूजक्लिक के संस्थापक और मुख्य संपादक प्रबीर पुरकायस्था से संबंधों को लेकर ED ने जेल में ही गौतम नवलखा से पूछताछ भी की है। वेबसाइट को जो रकम मिली, उसके एक बड़े हिस्से को उसने ‘सेवाओं का निर्यात (Export Of Services)’ के रूप में प्रदर्शित किया है। पुरकायस्था ने सिंघम के CPC से सम्बन्ध होने या फिर खुद के पोर्टल के चीनी सरकार से सम्बन्ध होने से इनकार किया है।
उन्होंने बताया कि सिंघम एक अमेरिकी कारोबारी हैं, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाया करते थे। उन्होंने उस कंपनी को 700-800 मिलियन डॉलर (522.27 करोड़ से लेकर 596.88 करोड़ रुपए तक) में बेच दिया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जो भी फंड्स मिले हैं, वो अमेरिका के जाने-माने संस्थाओं से प्राप्त हुए हैं। साथ ही उन्होंने इन मामलों में RBI के दिशानिर्देशों का पालन करने का भी दावा किया।
जबकि ED के सूत्रों का कहना है कि ‘Newsclick’ को अमेरिका के ‘जस्टिस एंड एजुकेशन फंड्स इंक’, ‘GSPAN LLC’ और ‘ट्राइकनटिनेंटल लिमिटेड इंक’ से फंड्स प्राप्त हुए। दिलचस्प ये है कि इन सभी कंपनियों का पता समान ही है। इसके अलावा ब्राजील के ‘सेंट्रो पॉपुलर डेमिदास’ से भी फंड्स मिले हैं। ED ने हाल ही में ‘Newsclick’ के शेयरधारकों के ठिकानों की तलाशी ली थी। उस समय CPC से जुड़े कई ईमेल कन्वर्सेशन हाथ लगे थे।
मीडिया संस्थान ने इन आरोपों से कई बार इनकार किया था। पोर्टल के संस्थापक ने कहा कि अगर ED के पास उनके खिलाफ कोई भी सबूत है कि उन्हें कोर्ट के सामने चार्जशीट में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो सुनवाई का सामना करने और कानूनी रूप से आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने अदालत से निवेदन किया था कि ED उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न करे।
अदालत ने उन्हें फ़िलहाल राहत प्रदान किया हुआ है। उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि सिंघम चीन से काम कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने चीन को सुरक्षित समझ कर वहाँ अपना ठिकाना बना लिया हो। ED के सूत्रों ने कहा कि न्यूजक्लिक को मिले पेमेंट कुछ खास कामों से जुड़े थे, जैसे अफ्रीका में चीन के कामकाज को मजबूत बनाना, इत्यादि।
अफ्रीका में अक्सर चीन पर तानाशाही और कैपिटलिस्ट होने के आरोप लगते हैं। इसमें जैक मा के खिलाफ कार्रवाई का बचाव करना भी शामिल है। बता दें कि ‘अलीबाबा’ के कंपनी के संस्थापक ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना की थी, जिसके बाद उन पर और उनकी संपत्तियों पर कड़ी कार्रवाई हुई थी। एक बाप्पादित्य सिन्हा नाम के व्यक्ति को भी मीडिया संस्थान से पेमेंट्स गए हैं, जो CPM नेताओं के ट्विटर हैंडल्स मैनेज करता है।
पुरकायस्था ने बाप्पादित्य के साथ अपने संबंधों को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी को सॉफ्टवेयर सर्विसर्ज दी थीं, जिसके बाद उन्हें पेमेंट किया गया। कई देशों में चीन किस तरह अपने नैरेटिव के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया को भारी फंडिंग कर रहा है, ये छिपी हुई बात नहीं है। ‘Newsclick’ कंपनी के लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर कैसे इतने बड़े फंड्स उसे आने शुरू हो गए, ये भी इस मामले को संदेहास्पद बनाता है।
बता दें कि ‘न्यूज़क्लिक’ ही वो वेबसाइट है, जिस पर पत्रकार अभिसार शर्मा अपने वीडियो पोस्ट करते हैं। धान को गेहूँ बताकर चर्चा में आने वाले पत्रकार से ट्विटर ट्रोल बने अभिसार शर्मा ने फरवरी 2021 में ये जानकारी दी थी कि ‘न्यूज़क्लिक’ वेबसाइट के मालिकों और शेयर होल्डर्स के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड मारी है। उन्होंने बताया था कि वो इसी चैनल (न्यूज़क्लिक) पर अपने शो ‘बोल के लब आज़ाद हैं तेरे’ और ‘न्यूज़ चक्र’ करते हैं।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की थाली सजाई, … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी प्रमुख हाट-बाजारों में … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर दुकान … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण योजनाओं का … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना के पुलिस पदाधिकारियों … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक रोशन … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के कलाइयों पर … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही है। फुलबड़िया … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक में … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर चौक से … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 की राशि … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ अमित … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक बैठक आयोजित … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल बन गया … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल विवाह और महिलाओं … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।वही फरार चल रहे दूसरे … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने सुरक्षा का दिया वचनकिशनगंज /प्रतिनिधि शुक्रवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों ने एस.एस.बी. कैंप किशनगंज में जवानों को राखी बांधने का कार्य किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में कमांडेंट, डी. कमांडेंट सहित सैकड़ो … Read more
- जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री … Read more
- सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग बाल मंदिर विद्यालय में राखी का पर्व मनाया गया,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचनबाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व मनाया। छात्राओं ने अपने जवान भाइयों … Read more
- दिघलबैंक: नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ दिघलबैंक /मो अजमल गनधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा मुशहरी वार्ड संख्या 7 स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय … Read more
- हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को बांधी राखी ,एसपी ने बच्चो को दिए उपहार किशनगंज /प्रतिनिधि रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय एक भावनात्मक और आत्मीय क्षण का साक्षी बना, जब किशनगंज हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चे पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को राखी … Read more
- ई रिक्शा उड़ा ले गए चोर,मामला दर्जकिशनगंज /प्रतिनिधि बंगाल के उतरदिनाजपुर निवासी उस्मान गनी ने सदर थाना में ई -रिक्शा चोरी का मामला गुरुवार को दर्ज करवाया है। सदर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार को वह श्रद्धालुओं को ई – … Read more
सोर्स : ऑप इंडिया