• वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का रखा गया है लक्ष्य
• कुपोषित बच्चों में टीबी का खतरा अधिक
• अपने शिशु को जरूरी टीके समय पर लगवाएं
छपरा /प्रतिनिधि
जिले में टीबी उन्मूलन के लिए विभाग कृत संकल्पित है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी टीबी के मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी कड़ी में अब विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों में टीबी का स्क्रिनिंग की जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पी. अशोक बाबू ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि गंभीर कुपोषण से पीड़ित पांच साल से कम उम्र के बच्चों को उपचार और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में कार्य कर रहे हैं। क्षय रोग (टीबी) और अल्प-पोषण को अक्सर आपस में जोड़ा जा सकता है, इस प्रकार, टीबी किसी भी प्रकार के अल्प-पोषण से जुड़ा हो सकता है। टीबी मुक्त भारत पहल के मद्देनजर, नैदानिक अभिव्यक्ति और पारिवारिक इतिहास के आधार पर, सभी एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों को टीबी के लिए स्क्रीनिंग करना महत्वपूर्ण है। 2025 तक टीबी उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी है, इसलिए स्वास्थ्य संस्थानों, विशेष रूप से उच्च टीबी की घटनाओं वाले जिलों में अति-गंभीर कुपोषित (एसएएम) त बच्चों में टीबी की जांच सुनिश्चित करें।
टीबी के लक्षणों को अनदेखा न करें:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि ‘बच्चों में टीबी के लक्षण जान पाना और उसका इलाज कर पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्योंकि बच्चों में वयस्कों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। बच्चों का अपनी उम्र के हिसाब से ऊँचाई का कम बढ़ना या वजन में कमी होना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। अगर बच्चों में भूख, वजन में कमी, दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार और रात के समय पसीना आने जैसी समस्या हो रही है, तो इसे अनदेखा न करें। ये टीबी के लक्षण हो सकते हैं।’
कुपोषित बच्चों में टीबी होने का खतरा अधिक:
सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है। कुपोषित बच्चे भी टीबी के शिकार हो जाते हैं। स्वस्थ बच्चे जब टीबी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो वह भी बीमार हो जाते हैं। यदि बच्चे को दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय से लगातार खांसी हो रही हो तो जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों में बलगम नहीं बनता है। इस कारण बच्चों में टीबी का पता लगाना मुश्किल होता है। बच्चे की हिस्ट्री और कांटैक्ट ट्रेसिग के अनुसार ही सैंपल जांच के आधार पर ही टीबी का पता लगाया जाता है।
बच्चों का टीबी से बचाव:
• अपने बच्चे को गंभीर खांसी से पीड़ित लोगों से दूर रखें।
• अपने शिशु को जरूरी टीके समय पर लगवाएं।
• जिसमें टीबी वैक्सीनेशन के लिए बीसीजी टीका शामिल होता है ।
• टीबी के लक्षण दिखने पर तुंरत बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं।
• एंटी टीबी दवाइयों का कोर्स बच्चे को जरूर पूरा करवाएं।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के कलाइयों … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही है। … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर चौक … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 की … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक बैठक … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल बन … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल विवाह और … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।वही फरार चल रहे … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने सुरक्षा का दिया वचनकिशनगंज /प्रतिनिधि शुक्रवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों ने एस.एस.बी. कैंप किशनगंज में जवानों को राखी बांधने का कार्य किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में कमांडेंट, डी. कमांडेंट सहित … Read more
- जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार के … Read more
- सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग बाल मंदिर विद्यालय में राखी का पर्व मनाया गया,जवानों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचनबाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व मनाया। छात्राओं ने अपने जवान … Read more
- दिघलबैंक: नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ दिघलबैंक /मो अजमल गनधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा मुशहरी वार्ड संख्या 7 स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना … Read more
- हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को बांधी राखी ,एसपी ने बच्चो को दिए उपहार किशनगंज /प्रतिनिधि रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय एक भावनात्मक और आत्मीय क्षण का साक्षी बना, जब किशनगंज हेलो किड्स स्कूल के छोटे छोटे बच्चे पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को … Read more
- ई रिक्शा उड़ा ले गए चोर,मामला दर्जकिशनगंज /प्रतिनिधि बंगाल के उतरदिनाजपुर निवासी उस्मान गनी ने सदर थाना में ई -रिक्शा चोरी का मामला गुरुवार को दर्ज करवाया है। सदर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार को वह श्रद्धालुओं को ई … Read more
- जिले के कुल 2,41,818 बिजली उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से होंगे लाभांवितराजेश दुबे/ किशनगंज बिहार सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान किया जा रहा है । उपभोक्ताओं को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो उसके लिए किशनगंज में विद्युत विभाग के दो प्रमण्डल कार्यालय संचालित … Read more
- किशनगंज:स्कोर्पियो वाहन पर लोड 890 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली रोड के पास से एक वाहन से ले जाया जा रहा 890 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं वाहन चालक वाहन … Read more
- दिघलबैंक पुलिस ने 46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारदिघलबैंक पुलिस और एसएसबी की फिर बड़ी कार्रवाई, दो और तस्कर गिरफ्तार 24 घंटे में चार तस्करों की गिरफ्तारी, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद, थाना प्रभारी को मिल रही सराहना दिघलबैंक/किशनगंज/ मो अजमल भारत-नेपाल सीमा पर मादक … Read more
- किशनगंज पुलिस ने 890 लीटर विदेशी शराब किया जब्त, वाहन चालक फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली रोड के पास से एक वाहन से ले जाया जा रहा 890 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं वाहन चालक वाहन … Read more
- किशनगंज पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई,155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तारब्राउन शुगर की तस्करी नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तारएसएसबी और दिघलबैंक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्राउन शुगर बरामद दिघलबैंक /किशनगंज/मो अजमल भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की वाय कंपनी दिघलबैंक और दिघलबैंक … Read more
- जियापोखर थाना परिसर में निर्मित मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठाहरिनाम संकीर्तन के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल किशनगंज /रणविजय किशनगंज जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में वर्षों पूर्व से निर्मित श्री हनुमान मंदिर का थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जीर्णोद्धार कराकर आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ … Read more
- खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी, देहव्यापार के दलालों में हड़कंपसात को लिया गया हिरासत में किशनगंज/प्रतिनिधि शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार की शाम पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने सात युवती व लड़कों को हिरासत में … Read more
- किशनगंज:ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ने विधिवत रूप से पदभार किया ग्रहणठाकुरगंज/ किशनगंज/मो मुर्तुजा बुधवार को ठाकुरगंज अंचल में नवपदस्थापित अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें यह जिम्मेदारी पोठिया अंचल के सीओ मोहित राज ने सौंपी, जो अब तक ठाकुरगंज अंचल … Read more