अनियंत्रित होकर पलटा वाहन , बाल -बाल बचा चालक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना इलाके के भालुगाड़ा स्थित सरनामती ब्रिज के पास दूध का वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी। घटना में वाहन चालक बाल -बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात दूध का वाहन देवीगंज की ओर जा रहा था, उसी दौरान भालुगाड़ा स्थित सरनामती ब्रिज के पास दूध का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में चालक बाल – बाल बच गया, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




अनियंत्रित होकर पलटा वाहन , बाल -बाल बचा चालक

error: Content is protected !!