शोक सभा का आयोजन कर कोरोना से जंग हारने वाले लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

कोरोना महामारी से हुई तबाही का दंश लोग अबतक झेल रहे हैं।वहीं इस भयावह महामारी से संक्रमित होकर देश में लाखो लोगों की असमय मौत हो गई ,जिले में भी दर्जनों लोगो को बीमारी की वजह से असमय जान गंवाना पड़ा है । असमय मृत्यु एव लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों के कारण कई लोग अपने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दे सके।जिस बात का गम उन्हें आज भी है।

जिसे लेकर आज सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन एक निजी अखबार के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर किया गया । बहादुरगंज थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में थाना एवम अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने शोक सभा के दौरान थाना परिसर में ही दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से जंग हारने वाले लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।






साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंचलाधिकारी कौसर इमाम के नेतृत्व में भी प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों एव अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के द्वारा भी शोक सभा का आयोजन कर इस महामारी से जान गंवाने वाले मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया।इस मौके परअंचलाधिकारी कौसर इमाम ने कहा कि सर्व धर्म प्रार्थना सभा एव शोक सभा के माध्यम से मृतकों के परिवार के सदस्यों को अवश्य ही धैर्य और साहस मिलेगा जो कि कोरोना काल में अपनों को खो चुके हैं।

दूसरी तरफ नगर पंचायत कार्यालय में भी नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास के नेतृत्व में नप कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के द्वारा सुबह 11 बजे से शोक सभा का आयोजन किया गया।जहाँ शोक सभा के दौरान सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए कोरोना महामारी से जंग हार चुके असमय मृत्यु की गोद में जाने वालों के आत्मा की शांति की कामना की गई एवम उनलोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोग संक्रमित होकर कोरोना से जंग हारकर अपने परिवार से बिछड़ गए हैं।यह घड़ी काफी दुख की घड़ी के रूप में बीती है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

शोक सभा का आयोजन कर कोरोना से जंग हारने वाले लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!