मारवाड़ी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न,नव नामांकित विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

समर्थ पोर्टल से हुआ पूर्णिया विवि में पहली बार नामांकन

उच्च शिक्षा केवल पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। स्नातक की पढ़ाई में ही विद्यार्थियों की दिशा और दशा तय होती है। यदि शुरुआत अनुशासन, सकारात्मक सोच और कठोर परिश्रम से की जाए, तो सफलता निश्चित है। मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में बी.ए. एवं बी.एससी के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल से पहली बार स्नातक कोर्स में नामांकन हुआ है। सीबीसीएस स्नातक कोर्स में प्रत्येक सेमेस्टर में सीआईए में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 75 फीसदी वर्गोपस्थिति अनिवार्य है। विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में खेलकूद व पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध है।

पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.) ए.के. पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव जिज्ञासु और सीखने के लिए उत्सुक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल करियर गढ़ने का साधन नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी माध्यम है।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) डॉ. सजल प्रसाद ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी और छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।उन्होंने कहा कि प्रथम मेधा सूची के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज में 1477 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ जिसमें लगभग 70 फीसदी लड़कियां हैं। द्वितीय मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 01 से 04 अगस्त तक किया जाएगा।

रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अली ने क्रेडिट आधारित सेमेस्टर प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को इसके अतिरिक्त परीक्षा प्रणाली, पुस्तकालय सुविधाएं, सीआईए (कॉंटीन्युअस इंटरनल असेसमेंट), एनएसएस, खेलकूद, छात्रवृत्ति तथा अन्य शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. क़सीम अख़्तर ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री कुमार साकेत ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष के.डी. पोद्दार, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मनारुल हक,
भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. पार्थ बागची एवं प्राध्यापक डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. रमेश कुमार सिंह तथा राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सहित प्रभारी प्रधान लिपिक रविकांत गुंजन, प्रभारी लेखपाल अर्णव लाहिड़ी, राजकुमार, आशुतोष, प्रदीप दास शामिल थे।

Leave a comment

मारवाड़ी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न,नव नामांकित विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

error: Content is protected !!