उत्पाद टीम ने अलग अलग स्थानों से 425 लीटर शराब किया बरामद, तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

उत्पाद टीम ने बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह को दो अलग अलग स्थानों से 425 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पहली कार्रवाई देवी चौक चेक पोस्ट के पास भंगी मोड़ में की गई।यहां से 339 लीटर विदेशी शराब जप्त किया।विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।शराब बंगाल से स्कॉर्पियो से पूर्णिया की ओर ले जाया जा रहा था।

देवी चौक चेक पोस्ट से एक स्कॉर्पियो वाहन आगे बढ़ रही थी।जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद रंजीत कुमार चौधरी व सुरेन्द्र कामत शामिल थे दूसरी कार्रवाई गुरुवार की सुबह गलगलिया चेक पोस्ट के पास की गई।यहां से 86.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई गलगलिया थाने की पुलिस के सहयोग से की गई।शराब एक वाहन से बंगाल से लाया जा रहा था।इस कार्रवाई में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद मुकेश दास,चंदन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।पकड़े आरोपियों को गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a comment

उत्पाद टीम ने अलग अलग स्थानों से 425 लीटर शराब किया बरामद, तीन गिरफ्तार

error: Content is protected !!