ग्रामीणों ने चोरी का आरोप में किया था हत्या
घटना के बाद सदमे में है पूरा परिवार
दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल
दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत सुखानदिघी गांव निवासी शब्बीर आलम की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में गुरुवार को कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया।
मालूम हो कि शब्बीर आलम की बेरहमी से पिटाई कर हत्या बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जयनगर डुबाडांगी में कथित मोबाइल चोरी के आरोप में कर दी गई थी। इस मामले में बहादुरगंज थाना में केस दर्ज़ कर अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और ठाकुरगंज विधायक सउद आलम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा,
कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। यदि कोई अपराध करता है तो उसे प्रशासन के हवाले करना चाहिए, न कि भीड़ बनकर किसी की जान लेना। यह अत्यंत निंदनीय घटना है और हम दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करते हैं।
वहीं ठाकुरगंज विधायक सउद आलम ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के दौरान शब्बीर आलम के बेटे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा,हम इस न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ हैं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा,
इस मामले में स्पीडी ट्रायल होना चाहिए ताकि न्याय जल्दी मिले। हमारी मांग है—दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, और कोई निर्दोष न फंसे।