दिघलबैंक/किशनगंज/ मो अजमल
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जयनगर डुबाडांगी में चोरी के संदेह में बेरहमी से पीटे जाने के बाद हुई शब्बीर आलम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक दिघलबैंक प्रखंड के सुखानदिघी गांव निवासी थे। घटना के बाद से ही सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों का पीड़ित परिवार से मिलने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को सामाजिक संस्था वी केयर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉ. आसिफ सईद ने सुखानदिघी पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
परिवार से मुलाकात के दौरान डॉ. आसिफ सईद ने एक मानवीय पहल की घोषणा करते हुए कहा कि मृतक शब्बीर आलम के चारों बच्चों—एक बेटा और तीन बेटियों—की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी वी केयर फॉर ठाकुरगंज उठाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जब तक ये बच्चे पढ़ना चाहें, उनकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च हमारी संस्था उठाएगी। हमारा लक्ष्य है कि ये बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनें और अपने पिता के नाम को समाज में सम्मान दिलाएं।”
डॉ. सईद ने कहा कि समाज को बदलने का सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा है और यदि इन बच्चों को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो वे निश्चित रूप से समाज के लिए मिसाल बन सकते हैं। उन्होंने इस जघन्य वारदात की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से त्वरित न्याय और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की।