विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को दिव्यांग जनों के लिए एकदिवसीय मेडिकल बोर्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने की। इस अवसर पर कुल 40 दिव्यांग जनों की चिकित्सकीय जांच की गई, जिनके प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने हेतु अनुशंसा की गई।
इस मेडिकल बोर्ड में किशनगंज से आई विशेषज्ञों की टीम ने सहभागिता की, जिसमें डॉ. राहुल कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अकील सरवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शम्स तबरेज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार, नेत्र सहायक अविनाश राय और यूडीआईडी कोऑर्डिनेटर शामिल रहे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर दिव्यांग जनों को समय पर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने एवं उन्हें सरकारी सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं। उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सा विशेषज्ञों एवं सहयोगी कर्मियों का आभार जताया और कहा कि आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी।