किशनगंज/प्रतिनिधि
मतदाता पुनरीक्षण ( SIR) के पश्चात मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के चारों विधानसभा में लगभग 1,45,668 कुल मतदाता का नाम सूची में नही है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 12 लाख 31910 मतदाता थे।
जिसमें 10 लाख 86 हजार 242 गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ।जबकि कुल अपराप्त गणना प्रपत्रों की संख्य 1 लाख 45 हजार 668 है ।इसमें मृतक, पलायन कर चुके, लापता या जिनका नाम दो स्थानों पर है के नाम वाले मतदाता शामिल हैं।
मालूम हो कि सबसे अधिक किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 49,340 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए है। वहीं, सबसे कम ठाकुरगंज में 29,251 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। जबकि बहादुरगंज में 36,574 और कोचाधामन में 30,722 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।
जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारूप प्रकाशन के बाद के गतिविधियों की जानकारी विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई है।जिनका नाम छूट गया है उनके लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप लगाया जाएगा ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके।