बिजली मीटर अपडेट के नाम पर साइबर बदमाश खाते से उड़ाए 90 हजार 500
किशनगंज/प्रतिनिधि
बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर मोबाइल से 90 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित तेघरिया निवासी ने ऐप डाउनलोड किया था।ऐप डाउनलोड करने के बाद 5 मिनट के लिए मोबाइल ब्लेंक हो गया था।उसी दौरान खाता से 90 हजार की अवैध निकासी हो गई।मामले में पीड़ित ने शुक्रवार को साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है।
दिए गए आवेदन के अनुसार बिजली मीटर अपडेट करने के लिए मोबाइल के व्हाट्सएप में 28 जुलाई को एक ऐप आया।ऐप को इंस्टॉल करने लगा।ऐप को इंस्टॉल करते ही मोबाइल पांच मिनट के लिए ब्लैंक हो गया।
कुछ देर बाद ही फोन पे से 90 हजार 500 रुपए कट गए।उक्त ठगी की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर पर भी दी गई।एसपी सागर कुमार ने कहा कि आम जन पूरी सतर्कता बरते।इस प्रकार के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचें।ऐसे मामलों में साइबर थाने के द्वारा तो कार्रवाई की ही जाएगी।साथ स्वयं भी जागरूक होंगे तो इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकेगा।