विद्यालय की अनुशासन, गुणवत्ता और विकास की मिसाल बने उमेश यादव।
टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर प्रधानाचार्य श्री उमेश यादव की सेवानिवृत्ति तथा अन्य शिक्षकों के स्थानांतरण पर आयोजित किया गया था। समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, अभिभावकों, छात्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। 14 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा प्रधानाचार्य श्री उमेश यादव ने अपने 14 वर्षों के कार्यकाल में विद्यालय को शैक्षणिक, भौतिक एवं अनुशासनात्मक दृष्टिकोण से ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने कई शैक्षणिक उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिससे टेढ़ागाछ हाई स्कूल को जिले के अग्रणी विद्यालयों में स्थान मिला।
समारोह की झलकियाँ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। इसके उपरांत छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गीत, नाटक एवं नृत्य शामिल थे।
शिक्षकों, अभिभावकों एवं पूर्व छात्रों ने श्री यादव के साथ बिताए गए संस्मरणों को साझा करते हुए उनके योगदान को सराहनीय बताया।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मंजर सबा एवं जिला परिषद प्रतिनिधि श्री अकमल शम्सी ने कहा कि प्रधानाचार्य श्री उमेश यादव की दूरदर्शिता, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासनप्रियता के कारण विद्यालय ने कई मुकाम हासिल किए।
वे न केवल एक उत्कृष्ट प्रशासक बल्कि प्रेरणास्रोत भी रहे हैं। भावुक विदाई भाषण में श्री यादव ने कहा कि टेढ़ागाछ हाई स्कूल मेरे लिए केवल कार्यस्थल नहीं, एक परिवार रहा है। यहाँ बिताए पल मेरी जीवन की सबसे मूल्यवान पूँजी हैं। मैं विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
सम्मान एवं उपहार भेंट समारोह के अंत में प्रधानाचार्य श्री उमेश यादव को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति-चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं विभिन्न उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षाविद भी उपस्थित थे, जिन्होंने श्री यादव के योगदान को नमन करते हुए उनके स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की कामना की।