कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मध्य विद्यालय सोन्था में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी को विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय परिवार और अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सादिर आलम ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शी रहे।

वह एक अनुभवी शिक्षक के रुप में 40 सालों तक शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य किए। इस अवसर पर मध्य विद्यालय सोन्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुलाम रब्बानी ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी नौ सालों तक इस विद्यालय में सेवा दी। इस दौरान उनके कार्यकाल में विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला।वह तीन अप्रैल 1985 में प्राथमिक विद्यालय परासी अररिया से शिक्षा दान की शुरुआत की और 31जुलाई 2025 को शिक्षा के क्षेत्र से सेवानिवृत्त हो गए।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन शिक्षक सायम महफूज ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया पिंटू कुमार चौधरी,प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सादिर आलम, शिक्षक नवेद अंजर, अरुण कुमार यादव,शाहबाज आलम साहिल, महफूज आलम, अर्जून लाल मांझी,अरुण कुमार ठाकुर, राजेन्द्र पाल, नादिर आलम, इकबाल हुसैन,इमरान आलम,शिव नारायण विश्वास, अबू रेहान हैदर, सद्दाम भारती विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुलाम रब्बानी शिक्षक अबू पयाम अरसी, मरगूबा खातून, अर्चना कुमारी,माहेनूर, नाजिया जबी, मुस्कान जहां, इफत्खार आलम,मुसव्वीर आलम,आफीया नाज,नूसी प्रवीन स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार प्रशिक्षक सीमा कुमारी, टूनटून पासवान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।