किशनगंज/प्रतिनिधि
एसपी सागर कुमार ने बुधवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण बुधवार शाम तक चली।एसपी सीधे साइबर थाना पहुंचे।साइबर थाने के दर्ज कांडों की समीक्षा की।जिसमें यह देखा गया की साइबर थाने के साइबर फ्रोड के जो मामले दर्ज हुए हैं उनमें कितने मामलों में केस का निष्पादन किया गया है।केस की अद्यतन स्थिति क्या है।
वहीं एसपी ने साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर थाने के जो मामले आते है उन्हें गंभीरता से लें।दर्ज मामलों के निष्पादन को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर थाने फरियाद लेकर आने वाले को यह भी बताएं की साइबर ठगी से बचने के सतर्क रहे।एसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
थाना के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।यह भी आकलन किया गया की अब तक कितने लोगों के साइबर ठगी की राशि वायस दिलवाई गई। बैठक में पीड़ितों को ठगी का रुपया वायस दिलवाए जाने पर जोड़ दिया गया। वहीं वैसे बदमाश जो राज्य के बाहर के है।
ऐसे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है।एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर ठगी के जो भी मामले सामने आते है।उन्हें गंभीरता से लें।ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को न्याय मिल सकता है।निरीक्षण के दौरान साइबर डीएसपी रविशंकर व साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।