किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर शहर के 17 सूअर पालकों के खिलाफ करवाया गया एफआईआर दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान दास

जिला पदाधिकारी के आदेश को अवेलना करने वाले शहर के 17 सुअर पालकों के ऊपर सदर थाने मे नगर परिषद के वार्ड तहसीलदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बता दें कि प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को निर्देश दिया था। जिसके बाद  गुरुवार को सदर थाने में एफआईआर हेतु आवेदन दिया गया ।






मालूम हो किदो दिन पूर्व नगर निकाय टास्क फोर्स की बैठक मे डीएम श्री प्रकाश  के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 17 सुअर पालको पर कानूनी कार्रवाई किये जाने को लेकर  आदर्श थाना में आवेदन दिया गया था।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कुल 17 सुअर पालकों में मुन्ना मल्लिक, भिखारी मल्लिक, खगड़ा हाट किशनगंज,विकास मल्लिक, जुगनु मल्लिक, प्रकाश मल्लिक, प्रमिला देवी, कोट कंपाउंड जेल के पीछे , मनोज मल्लिक, गोपी मल्लिक, सुधीर मल्लिक, वीरु मल्लिक, उपेंद्र मल्लिक, उमेश मल्लिक, उर्मिला देवी, नागेश्वर मल्लिक, मुन्ना मल्लिक, सत्रुधन मल्लिक, कालू मल्लिक के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने को लेकर आवेदन दिया गया है। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर शहर के 17 सूअर पालकों के खिलाफ करवाया गया एफआईआर दर्ज

error: Content is protected !!