चक्रवात यास :बंगाल एवं उड़ीसा में चल रही है तेज हवाएं,कई जगह पेड़ और मकानों को हुआ नुकसान ,सुबह होगा चक्रवात का लैंडफॉल ,एनडीआरएफ की 115 टीम तैनात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

चक्रवात को लेकर वायु सेना और कोस्ट गार्ड भी अलर्ट मोड पर

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात को लेजर दो दिनों तक रहेंगी सचिवालय में ।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय का किया दौरा

चक्रवाती तूफान यास का असर बंगाल के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है ।राज्य सरकार एवं केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा व्यापक तैयारी चक्रवात को लेकर की गई है ताकि जान माल की क्षति को कम किया जा सके ।एनडीआरएफ,वायु सेना ,कॉस्ट गार्ड पूरी तरह अलर्ट है ।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात का सबसे अधिक उड़ीसा और बंगाल में होगा ।बंगाल के मिदनापुर में 150 से 160 किलोमीटर की रफ्तार में हवा चलने की बात कही गई है ।बंगाल के दीघा , नॉर्थ 24 परगना के नैहाटी और हलिशहर में चक्रवाती हवा ने कईं घरों को नुकसान पहुंचाया है।






वहीं इस दौरान बिजली के खंभों और तारों को भी  नुकसान पहुंचा। पीड़ितो ने बताया कि देखते ही देखते तूफान में सब कुछ उड़ गया ।चक्रवाती तूफान की वजह से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है और लोग डरे हुए है ।जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है ।वहीं हवाई अड्डा प्रशासन ने यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 26 मई को सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया।और वहां पर उन्होंने चक्रवात से संबंधित विस्तृत जानकारी ली है ।वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दो दिनों तक सचिवालय में ही रहकर चक्रवात  को लेकर राहत एवं बचाव अभियान की जानकारी लेंगी और वो सचिवालय में ही है ।






एनडीआरएफ के डीजी एस. एन प्रधान ने मीडिया को बताया कि चक्रवात ‘यास’ समंदर पर बालासोर ओडिशा के तट से 320 किलोमीटर दूर केंद्रित है।उन्होंने कहा कि कल सुबह 5:30 बजे चक्रवात का लैंडफॉल होगा इस दौरान हवा की गति 160-185 तक जा सकती है।श्री प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की 115 टीमों को 5 राज्य और एक केंद्र शासित राज्य अंडमान-निकोबार में तैनात किया गया है ।चक्रवात को लेकर नेवी और वायु सेना भी अलर्ट मोड पर है । कोस्ट गार्ड अधिकारी का कहना है कि यास चक्रवात के लिए हमारी तैयारियां इतनी ज्यादा है कि किसी इंसान की मृत्यु नहीं होगी। हमें जैसे चक्रवात के लिए सूचित किया गया हमने 19 जहाज और 4 एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

चक्रवात यास :बंगाल एवं उड़ीसा में चल रही है तेज हवाएं,कई जगह पेड़ और मकानों को हुआ नुकसान ,सुबह होगा चक्रवात का लैंडफॉल ,एनडीआरएफ की 115 टीम तैनात

error: Content is protected !!