मध्यप्रदेश :1 जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया ,मंत्रियों को जिलों में एक दिन जाने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 1 जुन से कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ होगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे, लेकिन टेस्टिंग भी चलती रहेगी, ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति स्प्रेडर न बन पाये। सीएम श्री चौहान ने कहा कि बीमारी की तीसरी  लहर को रोकने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा। साथ ही कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के साथ कोविड के अनुरूप हमें व्यवहार करना और करवाना होगा।






उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली मंत्रियों की टीम बनाएंगे। यह टीम वैज्ञानिकों से संपर्क कर यह तय करेगी कि हम लॉकडाउन को किस प्रकार खोलेंगे। श्री चौहान ने वैक्सीन के हो रहे विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसके लिए जनता को जागरुक करने के लिए टीकाकरण अभियान समिति बनाई जाएगी। श्री चौहान ने कहा सरकार के साथ जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा, हम #COVID19 को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। इसलिए निचले स्तर तक की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनलॉक की प्रक्रिया निर्धारित करने में शामिल रहें। वहीं उन्होंने कहा सभी मंत्री अपने प्रभार के ज़िलों में एक-एक दिन जाएँ और ब्लॉक स्तर पर कंसंट्रेट करें। हर गाँव और वॉर्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हो और वो तय करें की हमें अनलॉक कैसे करना है। इससे जनता पूरी तरह से इन्वॉल्व हो जाएगी और COVID19 के अनुरूप व्यवहार भी जनता अपने आप करेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

मध्यप्रदेश :1 जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया ,मंत्रियों को जिलों में एक दिन जाने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया निर्देश

error: Content is protected !!