किशनगंज :बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए 80 हजार रूपए ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्बान दास

बुधवार को किशनगंज शहर के गांधी चौक स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास बैंक ग्राहक आशा कार्यकर्ता के पति की बाइक की डिक्की से 80 हज़ार रुपये उचक्कों ने निकाल लिये।जानकारी के अनुसार पीड़ित अब्दुल रज्जाक दौला पंचायत के जमंजय गांव का रहने वाला बताया जाता है।पीड़ित अपने पत्नी के साथ गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में रुपये निकालने आया था।पीड़ित अब्दुल रज्ज़ाक की पत्नी अरशदी बेगम आशा कार्यकर्ता है।घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी एवं एसडीएम शहनवाज़ अहमद नियाजी मौके पर पहुंचे।वही पीड़ित अब्दुल रज़्ज़ाक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाला था,जिसमे अब्दुल रज़्ज़ाक ने 2000 की 60 नोटों को 1लाख 20 हज़ार रुपये अपने कमीज़ के जैब में रख लिया और बाकी के 80 हज़ार रुपये एक प्लास्टिक की थैली में चेक बुक और पासबुक रखकर बाइक की डिक्की में रख दिया।



इसके बाद अब्दुल रज़्ज़ाक उसकी पत्नी के साथ बैंक के ठीक पास में एक मेडिकल स्टोर के पास बाइक खड़ी कर दवा खरीदने लगा।तभी एक युवक ब्लू रंग के टी शर्ट पहने वहाँ आया और बाइक की डिक्की से रुपये निकाला।इतने में हलेमेट लगाया हुआ पल्सर सवार दूसरा युवक पीछे से वहां पहुंचा, इसके बाद बाइक सवार युवक एवं आरोपी युवक बाइक पर सवार हो कर तीव्र गति से फरार हो गया।इस दौरान महिला की नज़र आरोपी युवक पर पड़ी।जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक दोनों बदमाश फरार हो गया।वही पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए 80 हजार रूपए ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!