किशनगंज : टेढ़ागाछ में पोषण परामर्श केंद्र का किया गया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना टेढ़ागाछ में पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ टेढ़ागाछ द्वारा की गयी।आयोजन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गनौर पासवान ने कहा कि पोषण अभियान के दौरान 01 से 30 सिंतबर2021 तक पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।पोषण माह की सफलता हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीयों (यथा- स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका,मनरेगा, पंचायती राज आदि)ने भाग लिया।







पोषण परामर्श केंद्र उद्घाटन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के महत्व व लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अभियान के तहत समाज के लोगों को पोषण के महत्व, टिकाकरण के महत्व, अनीमिया,डायरिया, मलेरिया, संस्थागत प्रसव के महत्व, शिक्षा के महत्व, रोजगार के अवसर, साफ-सफाई के महत्व, पक्की सड़क व नाली का निर्माण, स्वच्छ पानी,टॉयलेट का निर्माण आदि जैसे गंभीर विषयों पर जमीनी स्तर पर कार्य किया जाता है।

ताकि समाज मे रह रहे लोगो को जागरूक व समृद्ध बनाया जा सके।पोषण माह 2021 के शुभ उपलक्ष्य पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा बच्चों के वजन वृद्धि की निगरानी की जा रही है। ग्रामीण स्तर पर चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा हैं। आम लोंगो के बीच टिकाकरण के महत्व को बतलाने के लिए सेविका/सहायिका/आशा/जीविका दीदी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक कर रही है।

आयोजन के दौरान प्रधान लिपिक उद्यानंद मंडल,प्रखंड समन्वयक रोहन कुमार मंडल, महिला पर्वेक्षिका श्वेता कुमारी, अनिता कुमारी मंडल,ऋतु रानी दास, रंजू देवी,सोनी तिवारी व अन्य सेविकाएँ उपस्थित थी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : टेढ़ागाछ में पोषण परामर्श केंद्र का किया गया उद्घाटन

error: Content is protected !!