किशनगंज :बहादुरगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बैठक के पश्चात बीजेपी नेताओं ने किया वृक्षारोपण

भाजपा नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा के अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा नेता वरुण सिंह के आवास पर आयोजित की गई।बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप एव नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा ने संयुक्त रूप से भाजपा के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीपक जलाकर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में मुख्य रूप से कोविड एक चुनौती,सक्रिय बूथ,सशक्त मण्डल एव जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सभी बूथों में वृक्षारोपण कार्यक्रम सहित पार्टी का विस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को आमजनो को बताने का कार्य करें एवम सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजनो को दिलाने का कार्य करें।साथ ही साथ आमजनो को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने का भी अपील किया गया।






वहीं बैठक के उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन के जरिये सुना एव उन बातों पर अमल करने की शपथ लेते हुए भाजपा नेता वरुण सिंह के आवास पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया।बैठक में मुख्य रूप से भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक वरुण सिंह,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,जिला प्रभारी मनोज सिंह,अशोक चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष नवीन झा,खुसो देवी,नगर अध्यक्ष किशलय सिन्हा,प्रवक्ता सन्दीप चटर्जी,नगर मण्डल प्रभारी ललित कुमार सिंह,मण्डल अध्यक्ष सुभम कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज :बहादुरगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा