BiharNews :किशनगंज में फर्जीवाड़े के आरोप में युवक के साथ कुछ लोगो ने की धक्का मुक्की,युवक ने कार गिरवी में देकर छुड़ाई जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बैंक खोलने के नाम पर लिया था किराए पर मकान ,किराया नहीं देने में हुई धक्का मुक्की

किशनगंज /अब्दुल करीम

सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा मैदान में एक युवक और कुछ लोगो के बीच झड़प हो गई ।दरअसल मामला फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है ।बताया जाता है कि युवक ने दिघलबैंक प्रखंड में बैंक खोलने के नाम पर मकान किराए पर लिया और उसके बाद ना तो बैंक खोला और ना ही किराए का भुगतान किया ।यही नहीं मकान मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक ने बैंक खाता खोलने के नाम से भी कई लोगो को चुना लगाया है ।साथ ही युवक के कार की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से न्यूज चैनल का फर्जी माइक आईडी भी बरामद हुआ है ।मकान मालिक और युवक के बीच घंटो तक किराए को लेकर विवाद हुआ ।इस बीच मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई ।




जिसके बाद युवक जगदानंद जो खुद को भविष्य निधि बैंक का कर्मी बता रहा था ने अपनी कार मकान मालिक को सौंप दिया है।जगदानंद का कहना है कि उसने बैंक खोलने के लिए मकान किराए पर लिया था, लेकिन एजेंट द्वारा सही ढंग से काम नहीं किए जाने पर बैंक खुल नहीं पाया ।वहीं उससे जब पूछा गया कि उसके पास चैनल का माइक आईडी कहा से आया तो उसने कहा दूसरे का है साथ ही कार भी दूसरे का बताया ।सवाल उठता है की कही कार चोरी की तो नहीं है ,जिसे युवक ने मकान मालिक को पकड़ा दिया ।हालाकि जांच के बाद ही पता चलेगा की कभी रिपोर्टर और कभी बैंक कर्मी बताने वाले युवक जगदानंद की असली सच्चाई क्या है। लेकिन जरूरत है लोगो को जागरूक होने की ताकि कोई चुना ना लगा सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :किशनगंज में फर्जीवाड़े के आरोप में युवक के साथ कुछ लोगो ने की धक्का मुक्की,युवक ने कार गिरवी में देकर छुड़ाई जान