बिहार : बेतिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगो की मौत,पुलिस ने 5 को लिया हिरासत में ,2 चौकीदार निलंबित , आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेतिया /संवादाता

पश्चिम चम्पारण के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है।मालूम हो कि शुक्रवार को छह और मरने वालों की पहचान की गई है।जबकि गुरुवार को आठ लोगों की पहचान हुई थी। बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है । बता दे की जिला प्रशासन की ओर से गांव में गुरुवार रात से ही छापेमारी जारी है।पूरे मामले में  दो नामजद समेत अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपित धंधेबाज के पुत्र को गिरफ्तार किया है। हालाकि न्यूज एजेंसी ANI से जिला पदाधिकारी ने 8 लोगो के मौत की पुष्टि की है ।






वहीं पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।वहीं दो चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है ।बता दे कि चार मृतकों के परिजनों ने चिकित्सको की पर्ची भी जिला पदाधिकारी को दिखाया है और उनका कहना है कि बीमारी से मौत हुई है ।वहीं डीडीसी ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। टीम अन्य लोगों की जांच कर रही है, ताकि किसी में भी कोई लक्षण दिखे तो उसका इलाज किया जा सके। अधिकारी डोर टू डोर सर्वे कर लोगों की जांच करेंगे। शराब को लेकर  व्यापक अभियान चलाया जाएगा। छापेमारी में फिलहाल शराब बरामद नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस व उत्पाद की टीम डॉग स्क्वॉयड की मदद से शराब के अड्डे समेत निर्माण व बिक्री वाले स्थल की तलाश कर रही है।






वहीं जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया की देउरवा, जोगिया, बगही और सबेया में 14 लोगों की मौत हुई है। इसमें निजी क्लीनिक में भर्ती मुमताज के भाई बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन अवैध शराब पीने से संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट से मामले का खुलासा हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल, डॉग स्क्वॉयड टीम, उत्पाद समेत अन्य अधिकारी को जांच व छापेमारी में लगाया है। मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।शराब से हुई मौत के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा एक्टिव हो गया है वहीं दो चौकीदारों को भी निलंबित किया गया है सूत्रो के मुताबिक कई पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है ।

आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना :

शराब से हुई मौत के बाद आरजेडी ने सरकार पर जम कर निशाना साधा है ।आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की 
बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की जानें जा रही हैं. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब कौन बेच रहा है? इस तरह के हर मामले में ये देखा गया है कि दोषियों को सजा दिलाने की जगह लीपापोती कर दिया जाता है.उन्होने कहा बिहार में सत्ता के संरक्षण में शराब माफियाओं का चांदी है. गांव-गांव में जहरीली शराब मिल रही है. सरकार के लोग ही शराबबंदी कानून को विफल साबित करने में लगे हैं. इस तरह से लोगों की जानें जाएंगी तो अब बिहार में ‘बिहार की जनता करे पुकार, नीतीश कुमार मुक्त हो बिहार’ के पोस्टर लगाए जाएंगे.”






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार : बेतिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगो की मौत,पुलिस ने 5 को लिया हिरासत में ,2 चौकीदार निलंबित , आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना

error: Content is protected !!