बिहार :किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,स्मैक का धंधा करने वाला विवेक झा चढ़ा पुलिस के हत्थे , एसपी कुमार आशीष ने कहा नहीं बचेंगे एक भी नशे के कारोबारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अलग अलग थाना क्षेत्रों से 8 गिरफ्तार ,स्मैक सहित अन्य सामान जप्त

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में नशेड़ियों के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है ।मालूम हो कि बीते एक महीने में नशेड़ियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो दर्जन से अधिक नशेड़ी और मादक पदार्थो का धंधा करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है ।

पुलिस कप्तान श्री आशीष के निर्देश पर नसेड़ियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नशे के सौदागरों में हड़कंप देखा जा रहा है । उनकी इस करवाई की जिलेवासी भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है और इस करवाई के लिए धन्यवाद दे रहे है ।बता दे कि बीते दो दिनों में एसपी श्री कुमार आशीष के निर्देश पर नशेड़ियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुनः बड़ी सफलता हाथ लगी है । शहर के युवाओं को नशे की लत लगाने वाले विवेक झा को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है ।

एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि स्मैक का कारोबार करने वाले विवेक झा पर उनकी नजर बहुत दोनों से थी ,जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है ।उन्होंने बताया कि छापेमारी में  विवेक झा, पिता-मनबोध झा, सा0-रुईधासा 2. सरफराज आलम, पिता-स्व0 जुबेर आलम, सा0-हलीम चौक एवं 3. राज मलिक, पिता-योगेंद्र मल्लिक, सा0-रोलबाग डोमबस्ती सभी थाना व जिला-किशनगंज को 03 पुड़िया स्मैक एवं 1450 ₹ नकद तथा एक नारंगी रंग की कैंची के साथ गिरफ्तार कर किया गया है ।जिनके ऊपर किशनगंज थाना कांड संख्या-255/21, दिनांक-30.05.2021, धारा-8(c)/21(A) NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।गौरतलब हो कि विवेक झा पूर्व में भी जेल जा चुका है ।

विवेक झा की फाइल फोटो






जबकि दूसरा मामला जिले के पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र का है ।जहा पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या-53/21, दिनांक-31.05.2021, धारा-379/411 भा0द0वि0 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त 1. अनवरी खातुन, पति-फतेह मुहम्मद 2. रिजवानी बेगम, पिता-फतेह मुहम्मद दोनों साकिनान-नयाबस्ति भोटाथाना, थाना-पहाड़कट्टा, जिला-किशनगंज को दो मोबाइल फ़ोन, 13 बर्तन एवं 03 लकड़ी का टेबल के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त को जेल भेजा गया। श्री कुुमार आशीष ने बतााय कि  पहाड़कट्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। इस संबंध में कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

एसपी कुमार आशीष द्वाराा बताया गया की बहादुरगंज  पुलिस द्वारा भी लगातार शराब पीने और बेचने वालो के खिलाफ  के  अभियान चलाया जा रहा  हैै जिसमें सफलता मिली है । एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि bahadurganj पुलिस ने शराब पीकर हो-हल्ला करने के आरोप में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह, पिता-प्रदीप सिंह, सा0-कोच बस्ती वार्ड नं0-10, थाना- बहादुरगंज, थाना कांड संख्या-155/21 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।जबकि कोचाधामन थाना कांड संख्या-47/21, दिनांक-12.02.2021, धारा-302/120(b)/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त अफसर आलम, पिता-स्व0 मजहरुल हक, सा0-कदमगाछी वार्ड नं0-2, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिनों बेलुआ में हुई हत्या मामले में भी त्वरित करवाई कि गई है और प्राथमिकी अभियुक्त 1. कालीचरण बास्की, पिता-देवान बास्की, सा0-बेलवा छगलिया, थाना व जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि अलग अलग मामलो में कुल 8 लोगो की गिरफ्तारी हुई है साथ ही मास्क चेकिंग के रूप में 16 लोगो से 800 रुपए जुर्माना वसूला गया है । श्री आशीष ने बताया कि इस करवाई में एक मोटरसाइकिल, 03 पुड़िया स्मैक, नकद 1450 ₹, एक कैंची, 02 मोबाइल फोन एवं 13 बर्तन, 3 टेबुल जप्त किया गया है और पहाड़कट्टा थानान्तर्गत 150 लीटर जावा को विनष्ट किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बिहार :किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,स्मैक का धंधा करने वाला विवेक झा चढ़ा पुलिस के हत्थे , एसपी कुमार आशीष ने कहा नहीं बचेंगे एक भी नशे के कारोबारी

error: Content is protected !!