किशनगंज :सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक,डीएम एवं एसपी बैठक में हुई शामिल, जिले की स्थिति से अधिकारियों ने करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोविड 19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीसी के माध्यम से सभी डीएम ,एसपी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की गईं।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि उक्त बैठक में जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष ने वीसी के माध्यम हिस्सा लिया।






बैठक में मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रो मे कोविड केस की समीक्षा की गई।आधिकाधिक टेस्टिंग, संक्रमण रोकने हेतु कार्य योजना,कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत टेस्टिंग, आरटीपीसीआर जांच, ट्रीटमेंट, कोविड केयर सेंटर संचालन, कोविड वैक्सीनेशन ,टेलीमेडिसिन, होम आइसोलेशन के मरीजों का फॉलो अप, एप के माध्यम से ट्रैकिंग,मास्क अवेयरनस कैंपेन आदि पर गहन समीक्षा की गई। तदुपरांत तत्संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त हुए
उक्त बैठक में जिला अंतर्गत कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति से डीएम ने अवगत कराया। उक्त बैठक में डीएम, एसपी के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता,ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन ,डॉ श्रीनंदन,डीपीएम मोनाजीम व अन्य पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक,डीएम एवं एसपी बैठक में हुई शामिल, जिले की स्थिति से अधिकारियों ने करवाया अवगत

error: Content is protected !!