देश :फेसबुक,ट्विटर ,इंस्टाग्राम कल से हो जाएगा बंद ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

सोशल मीडिया गाइडलाइंस की समय सीमा आज हो रही है समाप्त ।

विदेशी सोशल मीडिया कंपनियों ने नहीं किया सरकार के निर्देशों का पालन

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उलंघन करना विदेशी सोशल मीडिया कंपनियों को भारी पड़ने वाला है ।ट्विटर,फेसबुक, वॉट्सएप , यूट्यूब सहित अन्य कंपनियों पर गाज गिर सकती है और भारत में इनपर बैने लगाया जा सकता है ।बता दे कि भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को सोशल मीडिया कंपनियों के लिए गाइड लाइन जारी किया था, जिसका पालन इन कंपनियों द्वारा नहीं किया गया जिसके बाद भारत सरकार इन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है ।






गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कंपनियों को भारत में कार्यालय खोलना होगा साथ ही कहा गया था कि शिकायत निपटारे के लिए अधिकारी की नियुक्ति की जाए ।केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में मुख्य रूप से शिकायतों के निपटारे के लिए 15 दिनों की समय सीमा भी तय की गई थीं। सरकार ने कहा था कि इन कम्पनियों को एक Grievance Officer नियुक्त करना होगा, जो अपने Users की शिकायतों पर 24 घंटे के अन्दर क़दम उठाता और 15 दिन में उस शिकायत का निवारण करता. ये पद भी इन कम्पनियों ने नहीं बनाया.






केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महीने का समय दिया था,यह समय सीमा आज समाप्त हो रही है। समय सीमा समाप्ति के बावजूद किसी कंपनी ने भारत में अपना ना तो कार्यालय ही खोला है और ना ही अधिकारियों कि नियुक्ति की गई है ।जानकारी के मुताबिक सिर्फ कू ऐप के द्वारा ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यालय खोला गया है ।जिसके बाद अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सख्त करवाई की बात सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि इन कंपनियों को भारत सरकार प्रतिबंधित भी कर सकती है ।

भारत में अरबों रुपया का कारोबार करने वाली विदेशी कंपनिया भारतीय कानून को ही ठेंगा दिखाने पर तुली हुई है। ऐसे में इनके ऊपर सख्त करवाई की जरूरत जान पड़ती है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ने :

देश :फेसबुक,ट्विटर ,इंस्टाग्राम कल से हो जाएगा बंद ?

error: Content is protected !!