उत्तर प्रदेश :लाल टोपी वालो को सिर्फ सत्ता चाहिए :पीएम मोदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएम मोदी ने आज 9600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया की कमी ना हो इसके लिए हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाया साथ ही उन्होने कहा कि हमने यूरिया के गलत इसेमाल को भी रोकने का कार्य किया है पहले बड़े पैमाने पर यूरिया का गलत इस्तेमाल होता था लेकिन अब नीम कोटेड यूरिया की वजह से इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता ।गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने यहां नव निर्मित खाद कारखाना एवं AIIMS सहित अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया है ।






पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल तेजी से काम हो रहा है । उन्होने कहा जिस तरह से भगीरथ जी गंगा जी को लेकर आए थे वैसे ही इस उर्वरक प्लांट तक ईंधन पहुंचाने के लिए ऊर्जा गंगा को लेकर लाया गया है,पीएम ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन योजना के तहत हल्दिया से जगदीशपुर पाइपलाइन बिछाई गई है। इस पाइपलाइन से पूर्वी भारत के दर्जनों ज़िलों में सस्ती गैस मिलने लगी है।पीएम मोदी ने कहा योगी सरकार में गन्ना किसानों के लिए अनेकों कार्य किए गए हैं उन्होंने कहा योगी सरकार के कार्यों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है पीएम मोदी ने कहा हर जिले में AIIMS खोलने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है।16 AIIMS का कार्य तेजी से चल रहा है ।

 पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर भी जम कर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वालो घोटाले के लिए सरकार बनानी है ।उन्होंने कहा लाल टोपी वालो को सिर्फ सत्ता चाहिए उन्हें लाल बत्ती से हमेशा मतलब रहा है ।उन्होने कहा डबल इंजन की सरकार सेवा करने में जुटी हुई है ।पीएम मोदी ने कहा लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है ।पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था।आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं।यही डबल इंजन का डबल विकास है।इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






उत्तर प्रदेश :लाल टोपी वालो को सिर्फ सत्ता चाहिए :पीएम मोदी 

error: Content is protected !!