मकान के आगे गंदा नाला का पानी जमा होने को लेकर अधिवक्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ शहर स्थित वार्ड नंबर 6 में मकान के आगे गंदा नाला का पानी जमा होने को लेकर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को एक आवेदन देकर पानी निकासी का गुहार लगाया गया है. अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं भभुआ शहर स्थित वार्ड संख्या 6 में 10 वर्षों से रहता हूं मेरे मकान के आगे गंदा नाला का पानी आकर जमा हो रहा है जिससे हम लोगों को मकान के अंदर रहने में काफी कठिनाई हो रही है.




वही गंदा नाला के पानी के बदबू से जीना मुश्किल हो गया है इतना ही नहीं गंदा नाला के पानी के वजह से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है. इस संबंध में नगर पालिका को भी सूचना दिया गया था लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई सुनवाई नहीं हुआ है. इसलिए लाचार एवं विवश होकर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को आवेदन देना पड़ रहा है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए लिखा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गंदा पानी के निकासी की व्यवस्था किया जाए जिससे रहन-सहन को सामान्य बनाया जा सके एवं बीमारी से छुटकारा मिल सके.




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















[the_ad id="71031"]

मकान के आगे गंदा नाला का पानी जमा होने को लेकर अधिवक्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन

error: Content is protected !!