बिहार :रजौली पुलिस ने 8 शराबियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम

जिले के रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया की समकालीन अभियान के तहत विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शराब मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।






जिसमें रामप्यारे प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार घर लक्ष्मीबीघा सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार मोती चौहान के पुत्र सोनू चौहान बूंदी यादव के पुत्र जगदीश यादव रघु चौधरी के पुत्र लल्लू कुमार महेंद्र चौहान के पुत्र गौरव कुमार सभी निवासी मलियातरी शराब कारोबारी छोटेलाल राजवंशी के पुत्र संजय राजवंशी घर सिमरककोल स्वर्गीय महेंद्र राजवंशी के पुत्र चंद्न राजवंशी घर सिमरककोल थाना रजौली जिला नवादा के रहने वाले हैं । गिरफ्तार व्यक्तियों पर मद्द निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नवादा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रजौली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रहे हैं फिर भी शराब पीने वालों और शराब बेचने वालों शराब का धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :रजौली पुलिस ने 8 शराबियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!