बिहार :आरा में ईंट से कुचल व धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरा :युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।मालूम हो कि भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के समीप शनिवार की रात ठेकेदार के भतीजे की ईंट से कुचल व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी आजाद पासवान का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान है। मृतक के चाचा दिनेश पासवान ने बताया कि वह कुछ दिनों से अपने तीन दोस्तो के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के करमन टोला में ही रहता था और वह रोज खाना खाने घर आता था।






लेकिन कल रात में नहीं आया। इसी बीच रविवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली की उसका हत्या कर दिया गया है और उसके शव को प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास फेंक दिया गया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने इस घटना कि सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के चाचा दिनेश पासवान ने बताया कि दो दिन पूर्व शराब के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

परिजनों ने साथ रहने वाले संदीप एवं दो अन्य युवक पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है और पुलिस द्वारा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा परिजनों को दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :आरा में ईंट से कुचल व धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!