दीपावली पर अधिकारियों ने बिरहोर जनजातियों के बीच बांटे कंबल व मिठाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी इलाके में निवास कर रहे जनजाति परिवारों के बीच दीपावली पर कंबल और मिठाई का वितरण किया गया। रजौली के एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, बीडीओ अनिल मिस्त्री चित्रकूट पंचायत की पहाड़ी पर बसे आदिवासी परिवारों की बस्ती में पहुंचे। जहां चटाई कंबल व मिठाई बैठकर दीपावली मनाई।

एसडीओ ने बताया कि दीपावली के पावन मौके पर गुरुवार के दोपहर दूधी माटी गांव पहुंचकर जनजाति परिवारों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना 7 परिवारों के बीच प्रत्येक को एक चटाई दो कंबल एवं मिठाईयां बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।






उन्होंने बताया कि बिरहोर जनजाति के साथ परिवारों में कुल 31 लोग शामिल हैं। सभी परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है। सभी को जन वितरण प्रणाली की दुकान से चावल व गेहूं का आवंटन नियमित रूप से हो रहा है। जिसके लिए संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया है। बीते दिनों हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर उनके मकानों को छतिग्रस्त कर दिया था। सभी मकान काफी पुरानी है जल्द ही आवास योजना का लाभ दिला कर उनका गृह निर्माण कराया जाएगा।

पेयजल की सुविधा के लिए पानी टंकी व खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया गया। सभी परिवारों के सदस्यों का मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है। जीविकोपार्जन के लिए उन को रोजगार देने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को अवश्यक निर्देश दिए गए हैं। गांव से थोड़ी दूर नदी पर एक आंगनवाड़ी केंद्र है जहां उनके बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ पोषाहार दिया जा रहा है। 4 दिन पूर्व सभी को कोरोनावायरस का का पहला डोज दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि आने वाले समय में बिरहोर जनजाति के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीण अधिकारियों द्वारा दिए दीपावली उपहार से काफी खुश दिखे मौके पर विकास मित्र के अलावे कई समाजसेवी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दीपावली पर अधिकारियों ने बिरहोर जनजातियों के बीच बांटे कंबल व मिठाई

error: Content is protected !!