भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 175 वी बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों संग मनाया दीपावली एवं काली पूजा का त्योहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

175 वीं बटालियन बीएसएफ ने सीमा पर तैनात अपने सैनिकों, स्थानीय ग्रामीणों और नागरिक प्रतिनिधियों के साथ दिवाली मनाई। इस दिन बीओपी भनैल और बीओपी खोयलटोर में काली पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। पूजा के बाद भक्तों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 200-300 स्थानीय ग्रामीणों ने खिचड़ी प्रसाद खाया।

उसके बाद शाम चार बजे से बीओपी भनैल में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में श्योगेश पाटिल आकाश राव, आईएएस, स्थानीय गांवों के ग्राम सदस्य, रोनाल्ड जवाहर हांसदा, कमांडेंट 175वीं बटालियन बीएसएफ, राजेश कुमार सिंह, 2आईसी और बीएसएफ कंपनी कमांडरों जवानों ने भाग लिया।

ग्राम सदस्य ग्राम मालन के चंचल देव शर्मा, ग्राम भनैल के रोबिन राय, ग्राम एमजीपुर के गौरांग घोष, ग्राम चक्षिवानंद के परसंतो बर्मन, ग्राम चंदगांव के नंदगोपाल, ग्राम उदगांव के परतोष दास, ग्राम संतरा के रतन बर्मन, ग्राम सिमुलडांगा के सुशील बर्मन मौजूद थे। सभी अतिथियों ने बीएसएफ कर्मियों के साथ ग्रीन पटाखों के प्रदर्शन में भाग लिया और मिठाइयों का आनंद लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 175 वी बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों संग मनाया दीपावली एवं काली पूजा का त्योहार

error: Content is protected !!