किशनगंज :गड्ढे में गिर कर बच्ची की मौत,परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी पंचायत के मोहनियां गांव दर्दनाक हादसा हुआ है ।जहा तीन वर्षीय बच्ची की गड्ढे में गिर जाने से दुखद मौत हो गई है।बताया जाता है कि बच्ची कि मां किसी जरूरी काम से पड़ोसी के घर जा रही थी उसी दौरान बच्ची भी उनके पीछे पीछे चली गई जिसका अंदाज़ा उसकी मां को नहीं लगा।

इसी क्रम में मनसुरा बेगम की 3 वर्षीय पुत्री साहेना प्रवीन माँ के पीछे से जा रही थी,पुत्री के पीछे आने की खबर से अनजान माँ पड़ोसन के घर चली गई। जबकि बच्ची गोबर तथा पानी से भरा गड्ढे में गिर गई।जब बच्ची की माँ घर पहुंची तो बच्ची को नहीं देख ।बेटी की खोज में पड़ोसन के घर जा ही रही थी की रास्ते मे गोबर के ढ़ेर पर नजर पड़ी और देखते ही पांव तले जमीन खिसक गया। बच्ची गोबर से लथपथ पानी मे डूबी हुई मरी पड़ी थी। यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते इलाके लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई।घटना के बाद बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :गड्ढे में गिर कर बच्ची की मौत,परिजनों में मातम

error: Content is protected !!