भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी में एसएसबी ने जांच के दौरान दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में 2 लोगो को गिरफ्तार,पूछताछ जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी सीमा से एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के नाम तमदीन सेरिंग  (33) व कर्मा गेलेक (32) है। इस संबंध में एसएसबी अधिकारी ने बताया कि पानीटंकी बॉर्डर  पर नियमित जांच के दोरान  एसएसबी के जवानों ने नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे दो लोगो को जांच के लिए रोका । जांच के बाद  दोनों ने अपना आधार कार्ड दिखाया।

चूंकि आधार कार्ड में दोनों व्यक्ति तिबब्ती  पाए गए। जिसके बाद उन्हें  उनका रिफुयुजी  प्रमाण पत्र) दिखाने के लिए कहा गया। तो उन्होंने  अपने  फोन गैलरी में सेव रखा था । जिसके बाद  उनके सामान की जांच की गई । इस दौरान पहले व्यक्ति तमदीन त्सेरिंग का  भारतीय वोटर कार्ड सामान में पाया गया । पूछताछ के दौरान  तमदीन त्सेरिंग ने बताया कि उनका परिवार चीन में रहता है इस दौरान मोबाईल में उनके परिजनों से चीनी भाषा में उनके द्वारा किये गए  चैट भी पाया गया  ।






जिसके बाद आईबी, एसबी.डीआईबी, एमआई आदि ख़ुफ़िया एजेंसी और स्थानीय  पुलिस के साथ हुई पूछताछ में  यह खुलासा हु कि वे स्कूल के दोस्त हैं और उनका स्कूल हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज धर्मशाला में स्थित है। दो सप्ताह पहले, वे बस के जरिये  दिल्ली से काठमांडू वाया-सोनौली बॉर्डर होकर  गए थे और वे अब अपने एक दोस्त से मिलने के लिए सिलीगुड़ी जाने के फिराक में थे।

इस कारण वे  काकरविट्टा पानीटंकी बॉर्डर पहुंचे थे । पूछताछ के दौरान तमदीन त्सेरिंग ने स्वीकार किया कि उसने धोखे से दिल्ली से भारतीय मतदाता कार्ड प्राप्त किया , जिसके लिए उसने एजेंट को 4000/- रुपये का भुगतान किया। इस कार्यवाही के बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी में एसएसबी ने जांच के दौरान दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में 2 लोगो को गिरफ्तार,पूछताछ जारी

error: Content is protected !!