नवादा :महिला का नदी से शव बरामद, मृतिका के परिजनों ने पति पर हत्या का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पति को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

एक महिला रात में पति के साथ कमरे में थी सुबह घर पर नहीं मिली खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव पास के नदी में तैरते मिला। मामला हत्या आत्महत्या और दुर्घटना के बीच झूल रहा है ।लेकिन शक के दायरे में उसका पति ही आ गया और उसे पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। ज्यादा संभावना है कि पति की गिरफ्तारी कर पुलिस जेल भेज दे ।घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके के सिहिंन गांव के तरौनी टोला का है।

इस गांव के राज नारायण चौहान की विवाहिता पुत्री पूनम कुमारी 3 दिनों पूर्व पति शैलेश कुमार व गोद में रही बेटी के मायके गई थी वही बेटी का जन्मदिन भी मनाया, शुक्रवार की रात वह पति व बच्ची के साथ कमरे में सोने गई शनिवार की सुबह घर में नहीं दिखी घर वालों ने उसके बारे में पति से पूछा तो उसका जवाब था कि वह सुबह 3:00 बजे से ही कमरे में नहीं है ।






घर के लोग गांव टोला में तलाश करने लगे गांव में कहीं अता-पता नहीं चला तब कुछ लोग गांव के पास से गुजरी तिलैया नदी की ओर गए तो वहां पानी में तैरता शव मिला। पूनम का शव पाए जाने के बाद मायके वालों ने पति पर की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का आरोप लगा है। ससुराली परिजनों के आरोपों के बाद शैलेश ने यूरिया खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।

इस बीच घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा पति को हिरासत में ले लिया। पति से हिसुआ थाना में पुलिस पूछताछ पर घटना का सच जानने का प्रयास कर रही है। पूनम के पिता ने बताया कि बेटी की शादी वर्ष 2019 में नवादा सदर प्रखंड के माया बीघा गांव में सरयू चौहान के पुत्र शैलेश से की थी। 3 दिन पूर्व बेटी दामाद नातिन को लेकर पहुंचे थे ।

धूमधाम से जन्मदिन मनाया, मायके वालों का कहना है कि पहले से ही घटना को अंजाम दिया है। वह सभी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। वही हिसुआ थाना प्रभारी पूजा विद्यार्थी व थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल का कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है चेहरे पर नाखून का निशान दिख रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो होगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :महिला का नदी से शव बरामद, मृतिका के परिजनों ने पति पर हत्या का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!