भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से एसएसबी द्वारा आए दिन दबोचे जा रहे है चाइनीज नागरिक,पानीटंकी से एसएसबी ने एक चीनी नागरिक सहित 2 को किया गिरफ्तार,चीनी पहचान पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तलाशी के क्रम में चाइनीज के पास से  चीन के निवास प्रमाण पत्र का ज़ेरॉक्स, चीन का यात्रा कार्ड का ज़ेरॉक्स, एक आई फ़ोन,  एक टैब, भारतीय प्रमाण पत्र, मोनेस्टरी कार्ड, 200 अमेरिका डॉलर , भारतीय आधार, पैन कार्ड व 31500 भारतीय मुद्रा हुआ बरामद ।

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल सीमा के पानीटंकी सीमा से एसएसबी जवानों ने एक चीनी नागरिक सोनम फुंटसॉक (38) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके सहयोगी तेनजिन योंदें (37) की भी गिरफ्तारी हुई है। एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि पानीटंकी सीमा पर एसएसबी की पानीटंकी बीओपी के बीआईटी  कर्मियों को देख कर दो व्यक्ति जो तिब्बतियन मॉन्क पोषक थे, वापस जाने लगे।

जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बुलाकर पूछताछ शुरू की और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। सोनम फुंटसॉक ने भारतीय आधार  एवं तेनजिन योंदें  ने नेपाली नागरिकता कार्ड दिखाया। सोनम फुंटसॉक के पास भारतीय पहचान पत्र होने के बाद भी वह कोई भारतीय भाषा नहीं बोल पा रहा था। संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने उसे बीओपी ले गए और पूछताछ की । इसके बाद जवानों ने दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली । तलाशी के क्रम में सोनम फुंटसॉक के पास से  चीन के निवास प्रमाण पत्र का ज़ेरॉक्स, चीन का यात्रा कार्ड का ज़ेरॉक्स, एक आई फ़ोन,  एक टैब, भारतीय प्रमाण पत्र, मोनेस्टरी कार्ड, 200 अमेरिका डॉलर , भारतीय आधार, पैन कार्ड व 31500 भारतीय मुद्रा बरामद हुआ ।






वहीं तेनजिन योंदें लामा के पास से नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, मोनेस्ट्री कार्ड एवं एक आई फ़ोन बरामद हुआ। ऐसा शक है कि तेनजिन योंदें लामा अवैध रूप से सोनम फुंटसॉक को बॉर्डर पार करने में मदद कर रहा था। उक्त व्यक्ति भारत से नेपाल कब आया? और फिर नेपाल से भारत क्यों आ रहा था? वह भारत क्यों और किसलिए आ रहा था? उसका आने का उद्देश्य था ?

एसएसबी इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गयी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चीनी व्यक्ति एसएसबी जवानों को देखकर वापस नेपाल की ओर जा रहा था। उसी दौरान संदेह होने पर उनसे रोक कर पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर उन दोनों को अपने हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी की पूछताछ में उक्त चीनी व्यक्ति सोनम फुंटसॉक ने एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह चीनी नागरिक है, जबकि तेनजिन योंदें नेपाल निवासी बताया है। एसएसबी के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से एसएसबी द्वारा आए दिन दबोचे जा रहे है चाइनीज नागरिक,पानीटंकी से एसएसबी ने एक चीनी नागरिक सहित 2 को किया गिरफ्तार,चीनी पहचान पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद

error: Content is protected !!