बिहार :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए 34 जिले के 676 पंचायत के आज आएंगे चुनावी नतीजे,मतगणना जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करवाया जा रहा है मतगणना

बिहार /डेस्क

शुक्रवार को राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की 676 पंचायतों के नतीजे आज आएंगे.मालूम हो कि सुबह आठ बजे से इन पंचायतों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना दो दिनों तक चलेगी.कुल 676 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.गौरतलब हो कि 29 सितंबर को बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान लगभग 55.02 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था।






पटना के पालीगंज, आरा, नालंदा, नवादा, जमुई, पूर्णिया समेत 34 जिलों में मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतगणना जारी है ।


बता दे कि दूसरे चरण के 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 676 पंचायतों पर मगतणा जारी है. पटना जिले के पालीगंज प्रखंड की 25 पंचायत, सिवान जिले के सिवान सदर प्रखंड की 18 पंचायत, बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड की 19 पंचाय, भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के 22 पंचायत, रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड की 8 पंचायत, कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड की 11 पंचायत, गिरीयक प्रखंड की 7 पंचायत, नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड की 7 पंचायत, नौहट्टा प्रखंड की 11 पंचायत, गया जिले टिकारी प्रखंड में 22 पंचायत और गुरारू प्रखंड में 12 पंचायतों एवं नवादा के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड सहित अन्य की मतगणना की जा रही है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों कि भारी भीड़ दिखाई दे रही है। समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए 34 जिले के 676 पंचायत के आज आएंगे चुनावी नतीजे,मतगणना जारी

error: Content is protected !!