किशनगंज:एक माह तक निराहार रहकर रश्मि दफ्तरी ने किया “मासखमण” तप,गुरुवार को होगा भव्य अभिनन्दन समारोह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

14 वर्षों के बाद हुआ है किशनगंज में मासखमण का तप

इससे पूर्व 10 तपस्वियों ने किया था मासखमण का तप

तेरापंथ समाज मे हर्ष का माहौल

किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज तेरापंथ समाज के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होगा।बता दे कि एक माह तक निराहार रहकर तपस्विनी रश्मि दफ्तरी के मासखमण के तप को लेकर समाज मे हर्ष का माहौल है। 2 बार मासखमण का तप कर चुकी स्वर्गीय कांता देवी दफ्तरी की पौत्रवधू रश्मि दफ्तरी के इस तपस्या को लेकर देशभर के तेरापंथ समाज मे तपस्विनी के मनोबल की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाली उद्योगपति सुनील दफ्तरी की धर्मपत्नी,स्वर्गीय भीकमचंद दफ्तरी-स्वर्गीय कांता देवी दफ्तरी की पौत्रवधू, स्वर्गीय जयकरण दफ्तरी-श्रीमती रतनी देवी दफ्तरी की पुत्रवधू रश्मि दफ्तरी के सम्मान में किशनगंज तेरापंथ सभा,तेरापंथ महिलामण्डल,तेरापंथ युवक परिषद की ओर से गुरुवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में तप अभिनंदन का आयोजन किया जाएगा।इस तप अभिनन्दन कार्यक्रम में नेपाल बिहार क्षेत्र सहित सुदूर से परिवारजन और समाज के लोग एकत्रित होंगे।

किशनगंज में तेरापंथी के तेहरवें मासखमण के रूप में बना इतिहास

इससे पूर्व किशनगंज में कुल 10 तपस्वी मासखमण की तपस्या कर चुके हैं।जिसमे स्वर्गीय कांता देवी दफ्तरी और श्रीमती सुमन सुराणा दो बार यह तप कर चुकी है।जबकि प्रेम देवी लोढ़ा, स्वर्गीय सम्पतमल कोठारी,श्रीमती सुंदर डागा, श्रीमती गुलाबचंद सेठिया,श्रीमती सुमन सेठिया,वर्धमान पुगलिया,मनीषा लोढ़ा व निर्मला घीया ने एक बार मासखमण के तप करने की उपलब्धि प्राप्त की है।

तेरापंथ समाज मे हर्ष,धूमधाम से मनाया जाएगा तपोभिनंदन कार्यक्रम

पिछले दिनों से तपस्विनी रश्मि दफ्तरी के लिए महिलामण्डल सहित अन्य समाज की महिलाओं द्वारा लगातार हर्ष गीत का आयोजन किया जा रहा है।हालांकि इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले तपस्वियों के सम्मान में गाजे बाजे और जुलूस के रूप में त्योहार की तरह अभिनंदन के कार्यक्रम के आयोजन होने का रिवाज है।किंतु नेपाल बिहार झारखंड तेरापंथ सभाध्यक्ष डॉ राजकरण दफ्तरी ने कोविड महामारी के मद्देनजर इस समारोह में जुलूस और गाजे बाजे से दूर रखने की बात कही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज:एक माह तक निराहार रहकर रश्मि दफ्तरी ने किया “मासखमण” तप,गुरुवार को होगा भव्य अभिनन्दन समारोह

error: Content is protected !!