ViralVideo:बॉयफ्रेंड के लिए मुजफ्फरपुर में हुआ दंगल ..आपस में भिड़ी लड़कियां … चले दना दन घुसे .. खूब हुई झोटा झोंटी ..देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के एक मॉल में मल्ल युद्ध करती लड़कियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।बीते दिनों नवादा जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था ।जिसमें कुछ लड़कियों ने एक लड़की की जम कर पिटाई की थी ,वहीं अब मुजफ्फरपुर जिले का यह वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर नगर थाना से सटे मोतीझील के पास एक मॉल में बॉयफ्रेंड पर कमेंट करने को लेकर लड़कियां आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई।इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल है।






वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो लड़कियां एक-दूसरे के साथ भिड़ गईं हैं।दोनों एक-दूसरे पर हाथ चला रही हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज लेमनचूस नहीं करता है।  वीडियो में चार लड़कियां और एक युवक दिख रहा है ।वीडियो में युवक किंकर्तव्य विमुढ़ नजर आ रहा है ।मारपीट कर रही लड़कियों को पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने छुड़ाया तब जाकर मामला शांत हुआ है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस में किसी तरह कि कोई शिकायत नहीं हुई है ।वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स खूब मज़ा ले रहे है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






ViralVideo:बॉयफ्रेंड के लिए मुजफ्फरपुर में हुआ दंगल ..आपस में भिड़ी लड़कियां … चले दना दन घुसे .. खूब हुई झोटा झोंटी ..देखे वीडियो

error: Content is protected !!