नवादा : उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक ,स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 

यशपाल मीणा ,जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में सोमवार को श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। आज की बैठक में पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स ,नेशनल डी वार्मिंग डे, टी बी, जिला स्वास्थ्य समिति और  कोविड  19 टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021 तक चलाया जाएगा ,जिसके लिए जिला टास्क फोर्स की गठन किया गया है ।उप विकास आयुक्त ने कहा कि ससमय लक्ष्य के अनुरूप सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा खिलाना सुनिश्चित करें ।

 डिमार्बिंग डे  16 सितंबर से 21 सितंबर तक चल रहा है। इसमें जिले के कुल 22 लाख 90 हजार 526 बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है । डी आई ओ अशोक कुमार ने बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधा गोली, 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को एक गोली चूर्ण करके ,3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को चबाकर और 6 से 19 वर्ष के बच्चों को एक एक   गोली खिलाना है। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष से 5 वर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले सभी बच्चों को चबाकर गोली खिलाई जा रही है  ।






सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। Covid संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जिले वासियों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है।, इसके तहत नवादा शहरी क्षेत्रों में 90% से अधिक व्यक्तियों को टीका कृत किया जा चुका है। काशीचक प्रखंड में 89% नागरिकों को वैक्सिंग की सुई लगाई जा चुकी है। सबसे कम अकबरपुर प्रखंड में 45% व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सिंग का टीका दिया गया है। सिरदला 45.3% रोह 46 पकरी बरामा 49% ,गोविंदपुर 55.4% ,नवादा  57.2 प्रतिशत ,रजौली 58.4, नारदीगंज 58.5% ,कौआकोल 61.4% ,वारिसलीगंज 62.6%, नरहट 64.6%   म�नरहट 64.6%   मेसकौर में 68.5 % व्यक्तियों को टीकाकृत किया जा चुका है। 

जिला में पहला डोज 81 6572 एवं दूसरा डोज 1428 11 व्यक्तियों को लगाया जा चुका है। जिले में कुल लाभुकों की संख्या 15 44312 है।जिला में प्रसव पूर्व महिलाओं का रजिस्ट्रेशन 98.3% किया जा चुका है। गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट 92.4% ,कैल्शियम टेबलेट 92.6% वितरण किया जा चुका है। संस्थागत प्रसव सबसे अधिक नवादा प्रखंड में  में 75. 84%  में किया गया है ,जबकि सबसे कम गोविंदपुर प्रखंड में 29 दशमलव 72% हुआ है. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें. बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी कार्यक्रमों को पीपीटी के द्वारा चलाया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी डॉक्टर एवं  एम ओ आई सी,  एसीएमओ, सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को ससमय लाभुकों को सुलभ कराना सुनिश्चित करें। आज की बैठक में श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन , डॉक्टर अखिलेश मोहन एसीएमओ, एम ओ आई सी, डी पी एम के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा : उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक ,स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए निर्देश

error: Content is protected !!