देश :हाईवे पर उतरेंगे अब लड़ाकू विमान ,रक्षामंत्री ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक निर्मित लैंडिंग फील्ड का किया उद्घाटन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश के 11 नेशनल हाईवे पर किया जा रहा है इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का निर्माण

भारत-पाकिस्तान ,भारत बांग्लादेश और चीन सीमा से सटे राष्ट्रीय उच्च पथ पर किया जा रहा है लैंडिंग फील्ड का निर्माण

राजस्थान के जालौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग फिल्ड का आज उद्घाटन हुआ ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा पहले आप सड़कों पर बैलगाड़ी, कार ,मोटर साइकिल चलाते देखते होंगे लेकिन अब सड़कों पर हवाई जहाज की लैंडिंग होगी। उन्होने कहा की इसका पूरा श्रेय नितिन गड़करी जी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता है ।श्री सिंह ने कहा हमारी सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है साथ ही उन्होने कहा की इस हाईवे के निर्माण से ना सिर्फ युद्ध के समय बल्कि किसी प्राकृतिक आपदा के समय भी राहत पहुंचाई जा सकेगी ।

गौरतलब हो की इस हाईवे का निर्माण वायु सेना के इमरजेंसी उपयोग के लिए किया गया है और इसके निर्माण से भारत पाकिस्तान सीमा पर सामरिक दृष्टिकोण से भारतीय सेना को काफी मजबूती मिलेगी ।बता दे पाकिस्तान सीमा से सटा यह पहली हवाई पट्टी है और पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर इस हाईवे का निर्माण किया गया है ।

श्री सिंह ने कहा अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही कदम पहले, इस फील्ड का निर्माण कर आप लोगों ने यह साबित कर दिया, कि भारत की सुरक्षा के लिए हम लोग कितने तैयार हैं।उन्होंने कहा मुझे बताया गया, कि 3 किलोमीटर लंबा यह stretch, Covid जैसी महामारी के बीच भी, महज 19 माह में बनाकर तैयार कर दिया गया ।

श्री सिंह ने कहा हमारी सरकार ने शुरुआत से ही देशभर में न केवल roads और highways का जाल, बल्कि स्ट्रैटेजिक और सिविल दृष्टि से महत्वपूर्ण जगहों पर इस तरह की emergency landing fields के निर्माण का भी हमने पूरा ध्यान रखा है ।श्री सिंह ने कहा सन 2016 में हमारी सरकार ने, इस तरह की emergency landing fields के लिए, inter-ministerial committee बना कर देशभर में 29 जगहें चिह्नित की थीं। इनमें 11 spots तो national highways पर हैं ।वहीं इस मौके पर वायु सेना के विमानों की सफल लैंडिंग भी की गई। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

देश :हाईवे पर उतरेंगे अब लड़ाकू विमान ,रक्षामंत्री ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक निर्मित लैंडिंग फील्ड का किया उद्घाटन 

error: Content is protected !!