नवादा : खाद की कमी होगी दूर ,अतिरिक्त समाहर्ता ने कहा एक दो दिन में स्थिति होगी सामान्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

जिला में उत्पन्न खाद संकट के बीच आज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर खाद की वास्तविक स्थिति के बारे में पत्रकारों को जानकारी दिया है।

अतिरिक्त समाहर्ता के अनुसार जिले में अब तक तीन हजार 123 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्ति हुई है ,इन सभी खाद को 17 पैक्स और बिस्कोमान के माध्यम से वितरित किया गया है ।

उन्होंने कहा की 500 मैट्रिक टन का वितरण किया जा रहा है ,उन्होंने जानकारी दिया कि आगामी 15 सितंबर को 1950 मेट्रिक टन यूरिया आने के बाद खाद की कमी दूर हो जाएगी जिससे संकट दुर होगा ।साथ ही उन्होने भरोसा दिलाया की सीओ और पुलिस की देखरेख में नारदीगंज में खाद का वितरण किया जा रहा है ।इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा : खाद की कमी होगी दूर ,अतिरिक्त समाहर्ता ने कहा एक दो दिन में स्थिति होगी सामान्य

error: Content is protected !!