किशनगंज :महाभियान 2.0 के पहले दिन जिले में 28590 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • महाअभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह
  • जिलेभर में बनाए गए थे 173 टीकाकरण केंद्र
  • जिले में अबतक लगभग 5.59 लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं।

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 में 48 हजार के लक्ष्य के आलोक में शतप्रतिशत व्यक्तियों ने टीका लिया | लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने महाअभियान 2.0 में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।

173 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन :

ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 173 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 45 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 5.59 लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 4.85 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 75 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है।

महाभियान 2.0 के पहले दिन 28590 व्यक्तियों का टीकाकरण :

सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि महाभियान 2.0 के पहले दिन 24,495 के लक्ष्य के आलोक में 28,590 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है | बहादुरगंज प्रखंड में 4887 , दिघलबैंक में 4219 ,किशनगंज ग्रामीण में 2326 , किशनगंज शहरी क्षेत्र में 1676,कोचाधामन में में 5486, पोठिया में 3913 , टेढ़ागाछ में 2009, तथा ठाकुरगंज में 4074 लोगों का टीकाकरण किया गया है । जिले में इस महाभियान को लेकर कुल 47,810 हज़ार टीके प्राप्त हुए हैं ।

जनजागरूकता के साथ लोगों से सम्पर्क कर हो रहा है टीकाकरण :

जिलाधिकारी ने कहा जागरूकता द्वारा लोगों से सम्पर्क कर टीकाकरण हो रहा है । ताकि लोग कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, व स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, बीएलओ और विकास मित्र अपने क्षेत्र से टीका नहीं लेने वाले लोगों को ला रहे थे। जिनलोगों के मन में टीका के प्रति दुविधा थी, उसे दूर किया जा रहा था। लोगों को समझाया जा रहा था कि कोरोना का टीका लेने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है, इसलिए बिना झिझक के टीका लीजिए। टीका लेने के बाद ही कोरोना से सुरक्षित हो पाएंगे।

अभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व व बेहतर मार्गदर्शन अभियान की सफलता में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, आशा कर्मियों एवं साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के ने अभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा रहा कि जिले में संचालित मेगा टीकाकरण अभियान अप्रत्याशित रूप से सफल साबित हुआ। इससे अभियान को सफल बनाने में जुटे कर्मियों का उत्साह व मनोबल ऊंचा हुआ है।

तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी –


जिले के सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन. ने कहा तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरूआत करें। उन्होंने कहा कि टीके का दोनों डोज बहुत जरूरी है। उन्होंने अपील किया कि सभी लोग इस महा अभियान को सफल बनाने में योगदान दें. खासकर दूसरे डोज से वंचित लाभुक सत्र स्थल पर जाकर दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :महाभियान 2.0 के पहले दिन जिले में 28590 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

error: Content is protected !!