Biharnews:मंडल कारा नवादा में बंद शराब तस्कर की मौत ,4 दिन पहले ही गया था जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास की रिपोर्ट

बिहार के नवादा से एक खबर आरही है, जहां पिछले दिनों शराब के मामले में गिरफ्तार एक युवक की मौत हो गई है। गिरफ्तार युवक को नवादा मंडल कारा में रखा गया था।कैदी की मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। उक्त युवक को पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ चार दिनों पूर्व गिरफ्तारी किया था।


मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सोहदा निवासी उपेन्द्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। मृतक की खबर परिजनों को दे दी गई है। खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद उसके मौत की वजह साफ हो पाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






Biharnews:मंडल कारा नवादा में बंद शराब तस्कर की मौत ,4 दिन पहले ही गया था जेल

error: Content is protected !!