देश :नहीं रहे प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम,बीमारी से हुआ निधन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

छोटे और बड़े पर्दे के लोकप्रिय कलाकार अनुपम श्याम का निधन हो गया है। वह 63 साल के थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे।

अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।जिसके बाद आज उनका निधन हो गया ।उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।वहीं उनके प्रशंसकों में भी मातम छा गया है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

देश :नहीं रहे प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम,बीमारी से हुआ निधन 

error: Content is protected !!