बिहार :शिक्षक के बोरा बेचने का वीडियो हुआ वायरल,जानिए क्यों चावल का बोरा बेचने पर मजबुर हुए शिक्षक..देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र के कदवा सौनैली बाजार में सरकारी स्कूल के एक टीचर मोहम्मद तमिजुद्दीन का मिड-डे मील के तहत आए राशन के खाली बोरे बेचने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

बिहार के कटिहार में एक शिक्षक के बोरा बेचने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये शिक्षक किसी आर्थिक मजबूरी नहीं बल्कि सरकार के हालिया दिए गए आदेश के बाद सड़क पर घूम घूम कर बोरा बेचते वीडियो में नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी शिक्षकों को एमडीएम का बोरा बेच कर राशि जमा करने का आदेश दिया गया है ।अगर राशि जमा नहीं की जाएगी तो वेतन भी रोका जा सकता है। जिससे नाराज प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद तमीज उद्दीन ने सरकार के आदेश का विरोध जताते हुए यह वीडियो जारी किया है।बता दे मो तमीज उद्दीन कटिहार के कांताडीह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक है ।






 श्री तमीज उद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की एक पत्र आया है की वर्ष 2014 से लेकर 2016 तक के चावल के बोरे को बेच कर राशि जमा की जाए अन्यथा कारवाई की जाएगी ।उन्होने कहा की में गरीब आदमी हूं , वेतन रुक जाएगा तो परेशानी होगी  इसलिए बोरा बेचकर सरकार के आदेश का अनुपालन किया है ।वहीं उन्होंने कहा की दुर्भाग्य है की चूहे के काटने की वजह से एक भी बोरा उनका नहीं बिका है ।वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सरकार के इस आदेश का बुद्धिजीवी वर्ग आलोचना कर रहा है और सभी इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :शिक्षक के बोरा बेचने का वीडियो हुआ वायरल,जानिए क्यों चावल का बोरा बेचने पर मजबुर हुए शिक्षक..देखे वीडियो

error: Content is protected !!