किशनगंज :टेढ़ागाछ के हवाकोल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव ,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 हवाकोल खुर्द में सड़क,बिजली एवं शुद्धपेजल की व्यवस्था नहीं है।ग्रामीणों को आज तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी है।किसी भी समाज में दैनिक उपभोग के लिए सामान्य व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं की जरूरत पड़ती है और इन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वे हमेशा विकास से कोसों दूर हो जाते हैं।






कुछ ऐसा ही हवाकोल खुर्द के लोगों के साथ हो रहा है।लाखों खर्च होने के बाबजूद भी यहां सड़क,बिजली एवं शुद्धपेजल नहीं है।ज्ञात हो कि 2019 से टेढ़ागाछ में मुख्यमंत्री नल जल योजना चल रही है,फिरभी हवाकोल खुर्द महादलित टोला में सड़क,बिजली एवं शुद्धपेजल नहीं है और यहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से बंचित हैं।स्थानीय ग्रामीणों में भदाई ऋषिदेव,मायानन्द ऋषिदेव, त्रिभुवन ऋषिदेव,गंगा,सुरेश,प्याजु ऋषिदेव, रेखा देवी,संतोलिया देवी,फुलेश्वरी देवी,राजो देवी,लीला देवी,रामेश्वर ऋषिदेव,सुशील ऋषिदेव, सुनील ऋषिदेव सहित दर्जनों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ के हवाकोल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव ,ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!