मध्यप्रदेश : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे बाढ़ में ,हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया रेस्क्यू ..देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जो की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने गए थे ,खुद ही बाढ़ में फंस गए जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाढ़ प्रभावित दतिया जिले का सर्वेक्षण कर रहे थे ।उसी दौरान उन्होंने कुछ लोगो को एक घर के छत पर फंसा हुआ देखा ,जिन्हे निकालने वो किसी तरह एनडीआरएफ की बोट में वहां तक पहुंचे ।लेकिन उसी दौरान एक पेड़ गिर जाने की वजह से बोट में खराबी आ गई और मंत्री जी खुद ही फंस गए। बता दे की श्री मिश्रा इसी क्षेत्र से विधायक भी है ।






मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रेस्क्यू कर निकालते वायु सेना के जवान

श्री मिश्रा एनडीआरएफ की नाव में सवार थे ।एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि श्री मिश्रा फंसे हुए लोगों को बचाने की व्यवस्था कर पाते, एक पेड़ टूट गया और नाव पर गिर गया, जिसके बाद नाव की मोटर चालू नहीं हो सकी।जिसके बाद श्री मिश्रा ने सरकारी अधिकारियों को सूचना भेजी तब जाकर मौके पर वायु सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा और उन्हें रेस्क्यू किया गया। साथ ही मौके पर फंसे अन्य 9 ग्रामीणों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया ।वायु सेना के जवानों द्वारा सभी लोगो को सुरक्षित ठिकानों पर उतारा गया है ।बता दे की मध्यप्रदेश में बाढ़ से हालात खराब है और  उत्तरी मध्य प्रदेश, शिवपुर कला, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना और ग्वालियर का  हिस्सा बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ एवं आर्मी, वायु सेना की टीमें लगातार लोगो को निकालने में लगी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




मध्यप्रदेश : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे बाढ़ में ,हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया रेस्क्यू ..देखे वीडियो

error: Content is protected !!