बिहार :मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बस और स्कार्पियो की टक्कर एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर /संवाददाता

मुजफ्फरपुर सड़क दुर्घटना अपडेट:-मृतक व्यक्ति की पहचान किशनगंज BSF के डिप्टी कमांडेंट पारू सरन पांडेय और चालक दिलीप कुमार के रूप में हुई है।

 मुजफ्फरपुर जिले में बेकाबू बस और स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है।घटना जिले के हथौरी थाना क्षेत्र के पितौझिया चौक के पास की है ।जहा अनियंत्रित होकर बस ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी है. जिसमे स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. 
वहीं घायल व्यक्तियों को पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।






मामले की जानकारी देते हुए हथौड़ी थाना अध्यक्ष ने बताया कि आज अहले सुबह थाना क्षेत्र के पितौझिया चौक के पास बस और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई है. जिसमें स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रतर कार्यवाही की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बस और स्कार्पियो की टक्कर एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु

error: Content is protected !!