भारत : कोरोना के 41 हजार से अधिक नए मरीज मिले,541 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में लगातार चौथे दिन कोरो ना के 40 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं ।मालूम हो की बीते 24 घंटे में COVID19 के 41,831 नए मरीज मिले है ।वहीं    39,258 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है ।जबकि इस दौरान 541 लोगों की मृत्यु हुई।देश में मरीजों की रिकवरी दर 97.36% है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि  47,02,98,596 लोगो को अभी तक टीका लगाया जा चुका है ।






देश में सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 4 लाख 10 हजार 952 पहुंच चुकी है ।वहीं बीमारी से अभी तक 4,24,351 लोगो की मौत हुई है ।वहीं अभी तक कुल 3,0820,521 लोग बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

भारत : कोरोना के 41 हजार से अधिक नए मरीज मिले,541 की हुई मौत

error: Content is protected !!